Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

मंत्रियों ने सुनी आढ़तियों की समस्याएं

खुड्डियां, सौंद ने खन्ना में एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
कैबिनेट मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंद बुधवार को खन्ना मंडी में आढ़तिया एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए।
Advertisement

पंजाब सरकार की ओर से गेहूं और धान की निर्विघ्न खरीद सुनिश्चित करने के लिए बनाई गई सब-कमेटी के चेयरमैन और पंजाब के कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां तथा ग्रामीण विकास व पंचायती राज, श्रम व आतिथ्य मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंद ने एशिया की सबसे बड़ी अनाज मंडी खन्ना में मार्केट कमेटी कार्यालय के मीटिंग हॉल में आढ़तिया एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इस बैठक में गेहूं और धान की खरीद सुचारू रूप से करने के संबंध में चर्चा हुई और आढ़तियों को पेश आ रही समस्याएं भी सुनी गईं। इस मौके पर अमरगढ़ के विधायक प्रो. जसवंत सिंह गज्जणमाजरा, पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन हरचंद सिंह बरसट, मार्केट कमेटी खन्ना के चेयरमैन जत्थेदार जगराज सिंह गिल रतनहेड़ी, आढ़ती एसोसिएशन पंजाब के प्रधान जसविंदर सिंह राणा और आढ़ती एसोसिएशन खन्ना के प्रधान हरबंस सिंह रोशा भी मौजूद थे। कृषि मंत्री खुड्डियां ने कहा कि आढ़ती एसोसिएशन के प्रतिनिधियों से हुई बैठक में कुछ मांगें पंजाब सरकार से संबंधित हैं, जिन्हें जल्द हल कर लिया जाएगा और जो मांगें केंद्र सरकार से संबंधित हैं, उनकी पैरवी करके केंद्र से भी हल करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मजदूरों की मजदूरी बढ़ाने के संबंध में चर्चा हुई थी। पंजाब सरकार ने अपनी स्थिति के अनुसार 10 प्रतिशत का इजाफा किया है। कैबिनेट मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंद ने कृषि मंत्री के सामने मांग रखी कि खन्ना से लगी दहेड़ू मंडी का विस्तार करके उसे पक्का किया जाए। इसके अलावा रहौण मंडी खन्ना से जुड़ी लिंक सड़कों को मंडी बोर्ड की ओर से जल्द बनाया जाए। कृषि मंत्री खुड्डियां ने आश्वासन दिया कि ये मांगें जल्दी पूरी की जाएंगी। कैबिनेट मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंद ने कहा कि खन्ना मंडी की समस्याओं को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री को अवगत कराया था, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां को यहां भेजा। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने पहली बार गेहूं और धान की सुचारू खरीद सुनिश्चित करने के लिए चार कैबिनेट मंत्रियों की सब-कमेटी बनाई है, जिसमें कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां चेयरमैन हैं और खाद्य व आपूर्ति मंत्री लाल चंद कटारूचक, परिवहन व जेल मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर और जल संसाधन मंत्री बरिंदर कुमार गोयल सदस्य हैं। उसी तहत आज वे खन्ना पहुंचे हैं।

इस मौके पर उपमंडल मजिस्ट्रेट डॉ. बलजिंदर सिंह ढिल्लों, जिला मंडी अफसर गुरमतपाल सिंह गिल, मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. गुरदीप सिंह, आढ़ती एसोसिएशन के महासचिव यादविंदर सिंह लिबड़ा, उप-प्रधान गुरचरण सिंह ढींडसा, सरपरस्त हुकम चंद, लेबर यूनियन खन्ना के दर्शन लाल, गुलजार सिंह समेत बड़ी संख्या में आढ़ती मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
×