मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मंत्री तरुणप्रीत सौंद ने हलका खन्ना के बाढ़ पीड़ितों बांटे मुआवजा पत्र

पंजाब के ग्रामीण विकास एवं पंचायत, श्रम तथा पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामलों के मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंद ने बृहस्पतिवार को बीडीपीओ खन्ना कार्यालय में क्षेत्र के विभिन्न गांवों के 120 बाढ़ पीड़ितों को 1.44 करोड़ रुपये की मुआवज़ा राशि के...
खन्ना में बृहस्पतिवार को कैबिनेट मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंद बाढ़ प्रभावित लोगों स्वीकृति पत्र वितरित करते हुए। -निस
Advertisement

पंजाब के ग्रामीण विकास एवं पंचायत, श्रम तथा पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामलों के मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंद ने बृहस्पतिवार को बीडीपीओ खन्ना कार्यालय में क्षेत्र के विभिन्न गांवों के 120 बाढ़ पीड़ितों को 1.44 करोड़ रुपये की मुआवज़ा राशि के मंज़ूरी पत्र सौंपे। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा घर की पुनर्निर्माण प्रक्रिया के लिए प्रत्येक योग्य परिवार को पहली किस्त के रूप में 70,000 रुपये जल्द जारी कर दिए जाएंगे, जबकि शेष राशि दो अतिरिक्त किस्तों में वितरित की जाएगी, जिससे निर्माण कार्य सुचारू रूप से आगे बढ़ सके।

उन्होंने कहा कि क्षतिग्रस्त मकानों के पुनर्निर्माण का कार्य मनरेगा के तहत लेने का निर्णय लिया है, जिससे लाभार्थियों को अपने ही घर के निर्माण में 90 दिनों का रोज़गार मिलेगा। मंत्री सौंद ने कहा कि जिन व्यक्तियों को क्षतिग्रस्त मकानों के स्थान पर नए मकान के निर्माण हेतु मुआवज़ा राशि दी गई है, उनमें प्रत्येक को 1.20 लाख रुपये के मंज़ूरी पत्र सौंपे गए हैं।

Advertisement

उन्होंने बताया कि हाल ही में आई बाढ़ के कारण घर क्षतिग्रस्त होने से प्रभावित 30 हजार से अधिक परिवारों को मुआवज़ा बांटने की प्रक्रिया मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा गुरदासपुर से शुरू की गई थी। मंत्री सौंद ने कहा कि सरकार बाढ़ या भारी वर्षा से प्रभावित किसी भी व्यक्ति की हर संभव सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध है।

 

Advertisement
Tags :
बीडीपीओ खन्ना कार्यालयमंत्री तरुणप्रीत सौंदसांस्कृतिक मामलों के मंत्री
Show comments