मंत्री सौंद ने किया 2.23 करोड़ रुपये से बनने वाली ग्रामीण लिंक सड़क कार्य का शुभारंभ
विधानसभा क्षेत्र खन्ना के विभिन्न गांवों से संबद्ध 2.23 करोड़ रुपये की लागत से 13.75 किलोमीटर लंबी लिंक सड़कों के निर्माण कार्य का आरंभ विधानसभा आज हलका खन्ना के विधायक व पंजाब के ग्रामीण विकास एवं पंचायत, पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामले, श्रम और आतिथ्य मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंद ने किया। मंत्री सौंद ने कहा कि बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुई सड़कों के निर्माण कार्य को खन्ना हलके में युद्ध स्तर पर शुरू किया गया है और आने वाले कुछ दिनों में इन लिंक सड़कों का काम पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सड़कों की गुणवत्ता की जांच के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। तरुणप्रीत सिंह सौंद ने कहा कि गांवों के लोगों को शहरों जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी उद्देश्य से बारिश खत्म होते ही गांवों की लिंक सड़कों के निर्माण कार्य शुरू कर दिए गए हैं ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
