मंत्री सौंद ने सुनीं लोगों की समस्याएं, समाधान के दिए निर्देश
पंजाब के ग्रामीण विकास और पंचायत मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंद ने पार्टी कार्यालय खन्ना में लोगों की समस्याएं सुनने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जहां उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान के निर्देश...
Advertisement
पंजाब के ग्रामीण विकास और पंचायत मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंद ने पार्टी कार्यालय खन्ना में लोगों की समस्याएं सुनने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जहां उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान के निर्देश दिए। सुनवाई के दौरान बंद पड़े सीवरेज पर अधिकारियों को निर्देश दिए कि मशीनों से सीवरेज की सफाई करवाई जाए। इसी तरह न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी के निवासियों को भी मंत्री सौंद ने आश्वासन दिया कि वे जल्द ही इस कॉलोनी की जांच करवाएंगे कि यह कॉलोनी कानूनी है या अवैध और उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। लोगों ने मंत्री की जनसुनवाई पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे प्रयास क्षेत्र में लगातार जारी रहने चाहिए, ताकि लोगों को इधर-उधर भटकने से छुटकारा मिल सके और उनके कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूरे हो सकें।
Advertisement
Advertisement
×