मंत्री धनीराम शांडिल ने मुख्यमंत्री के प्रस्तावित प्रवास की तैयारियों की समीक्षा की
हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने शुक्रवार को सोलन के ममलीग में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह ठाकुर के प्रस्तावित प्रवास की तैयारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में...
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कर्नल धनीराम शांडिल शुक्रवार को ममलीग में मुख्यमंत्री के प्रस्तावित प्रवास की तैयारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए।-निस
Advertisement
हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने शुक्रवार को सोलन के ममलीग में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह ठाकुर के प्रस्तावित प्रवास की तैयारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में जिला प्रशासन, विभिन्न विभागों के अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।डॉ. शांडिल ने बताया कि मुख्यमंत्री ठाकुर अपने प्रवास के दौरान कण्डाघाट उपमंडल की ग्राम पंचायत ममलीग और सायरी में करोड़ों रुपये की विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इनमें आईटीआई सायरी के नवनिर्मित भवन, वन विश्राम गृह सायरीघाट, राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल ममलीग का भवन, कायसु में सौर ऊर्जा परियोजना और बशील में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं से क्षेत्र के लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी और जीवन स्तर में सुधार आएगा। मुख्यमंत्री ममलीग में एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे। बैठक में लोक निर्माण, जल शक्ति, स्वास्थ्य, पुलिस और विद्युत बोर्ड सहित अन्य विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। मंत्री ने नवनिर्मित आईटीआई भवन और जनसभा स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया।
Advertisement
इस अवसर पर उपायुक्त मनमोहन शर्मा, पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त राहुल जैन, स्थानीय पंचायत प्रधानों, कांग्रेस पदाधिकारियों और ग्रामीणों सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
मंत्री धनीराम शांडिल ने सोलन क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति सुचारु करने के दिये निर्देश
Advertisement
