मंत्री चीमा ने दिड़बा में अंबेडकर सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया, 6 माह में होगा तैयार
संगरूर,1 जून (निस)
कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने आज दिड़बा में करीब 2 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले बाबा साहब भीम राव अंबेडकर सामुदायिक भवन का शिलान्यास करने के अवसर पर कहा कि इस सामुदायिक भवन का कार्य 6 माह में पूरा हो जाएगा और इसकी क्षमता 500 लोगों की है। उनहोंने कहा कि पंजाब सरकार राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है और इसी कड़ी के तहत हलके में युद्ध स्तर पर विकास कार्य चल रहे हैं और लोगों की सभी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि दिड़बा के अनुसूचित जाति और गरीब लोगों की यह लंबे समय से मांग थी कि खुशी और गम के कार्यक्रम आयोजित करने के लिए एक हॉल बनाया जाए, जिसके मद्देनजर आज इस हॉल का शिलान्यास किया गया है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इस हॉल से बड़ी संख्या में लोगों को लाभ मिलेगा, खासकर गरीब और मध्यम वर्ग के परिवार अपने खुशी और गम के कार्यक्रम यहां बहुत आसानी से कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि यह सामुदायिक हॉल लोगों के लिए मददगार साबित होगा और उन्हें कर्ज से भी बचाएगा।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि दिड़बा विधानसभा क्षेत्र के गांवों के विकास पर बहुत ध्यान दिया जा रहा है और वे पूरी लगन से काम कर रहे हैं और अपनी देखरेख में विभिन्न विकास परियोजनाओं को पूरा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गांव की सड़कों, गलियों, तालाबों की सफाई, गांव के स्कूलों का नवीनीकरण, मंडियों का अपग्रेडेशन आदि कोई ऐसा पहलू नहीं है, जिसमें विकास कार्य न हुआ हो या न चल रहा हो। दिड़बा हलका पूरे राज्य में एक मिसाल बनकर उभर रहा है।
इस अवसर पर ओएसडी तपिंदर सिंह सोही, नगर पंचायत दिड़बा के अध्यक्ष मनिंदर सिंह, एसडीएम दिड़बा राजेश कुमार शर्मा, डीएसपी दिड़बा डॉ. रुपिंदर कौर बाजवा, एसडीओ लोक निर्माण दलजीत सिंह, जेई जीवनजोत सिंह, अजय सिंगला, पूर्व प्रधान ट्रक यूनियन सुनील बांसल, पूर्व प्रधान मंगत राय शैलर एसोसिएशन, सभी एमसी साहिबान, विभिन्न विभागों के अधिकारी, गणमान्य व्यक्ति और बड़ी संख्या में दिड़बा निवासी उपस्थित थे।