Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

मुख्यमंत्री आवास के सामने मिड-डे मील वर्कर्स ने किया रोष प्रदर्शन

मिड-डे मील वर्कर्स यूनियन पंजाब ने राज्य स्तरीय रैली के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के आवास सामने विरोध प्रदर्शन किया गया। नेताओं ने कहा कि पंजाब सरकार को मिड-डे मील वर्कर्स को नियमित करके और उन पर...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

मिड-डे मील वर्कर्स यूनियन पंजाब ने राज्य स्तरीय रैली के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के आवास सामने विरोध प्रदर्शन किया गया। नेताओं ने कहा कि पंजाब सरकार को मिड-डे मील वर्कर्स को नियमित करके और उन पर न्यूनतम वेतन लागू करके 18,000 रुपये प्रति माह वेतन देना चाहिए था, लेकिन तीन साल से ज़्यादा समय बीत जाने के बाद भी पंजाब सरकार ने अपने चुनावी वादे के अनुसार मिड-डे मील वर्कर्स का मानदेय दोगुना करने और उसे लागू करने के लिए कोई उचित कदम नहीं उठाया है, जिससे पंजाब भर के मिड-डे मील वर्कर्स के मन में पंजाब सरकार के प्रति रोष और नफ़रत भरी हुई है। मिड-डे मील वर्कर्स को दिए जाने वाले अल्प मानदेय का भुगतान करने के लिए बार-बार अलग-अलग बैंकों में खाते खोलने का झंझट बंद किया जाए और पहले से चालू बैंक खातों में मानदेय लगातार जमा किया जाए।

इससे पहले पटियाला बाइपास के पास प्रदेश अध्यक्ष बिमला रानी फाजिल्का के नेतृत्व में एकत्रित मिड-डे मील वर्कर्स को संबोधित करते हुए, महासचिव कमलजीत कौर, परवीन बाला फतेहगढ़ साहिब, इकबाल कौर पटियाला, आशा रानी होशियारपुर, कमलेश कौर रोपड़, ममता सैदपुर कपूरथला, करमजीत रायसर बरनाला, सिमरनजीत पासला जालंधर, जसवीर कौर तरनतारन, सिंबल कौर फरीदकोट, सुनीता फाजिल्का, कुलविंदर कौर मोहाली, हरमेश कौर आनंदपुर साहिब ने कहा कि मिड-डे मील वर्कर्स यूनियन द्वारा लगातार संघर्ष किए जाने के बावजूद, पंजाब सरकार द्वारा मिड-डे मील वर्कर्स की मांगों के समाधान में गंभीरता न दिखाए जाने को लेकर मिड-डे मील वर्कर्स में रोष व्याप्त है।

Advertisement

Advertisement
×