मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मेरिटोरियस टीचर्स ने किया प्रदर्शन

संगरूर, 12 जुलाई (निस) मेरिटोरियस टीचर्स यूनियन पंजाब की जोनल इकाई ने कैबिनेट सब-कमेटी की बैठक बार-बार स्थगित होने पर संगरूर में पोस्टर प्रदर्शन किया। यूनियन की प्रदेश अध्यक्ष डॉ. टीना ने बताया कि पंजाब सरकार ने कच्चे कर्मचारियों के...
Advertisement

संगरूर, 12 जुलाई (निस)

मेरिटोरियस टीचर्स यूनियन पंजाब की जोनल इकाई ने कैबिनेट सब-कमेटी की बैठक बार-बार स्थगित होने पर संगरूर में पोस्टर प्रदर्शन किया। यूनियन की प्रदेश अध्यक्ष डॉ. टीना ने बताया कि पंजाब सरकार ने कच्चे कर्मचारियों के रोज़गार को नियमित करने के लिए कैबिनेट सब-कमेटी का गठन किया है। हर बार की तरह इस बार भी इस कमेटी की मांगें बढ़ती जा रही हैं और वह बैठक की तारीख़ लगातार टाल रही है। स्मरण रहे कि पहले यह बैठक संघर्ष के चलते 25 जून 2025 को होनी थी, फिर सरकार ने यह बैठक रद्द कर दी थी। ऐसा लगता है कि कैबिनेट सब-कमेटी शिक्षा विभाग में मेधावी शिक्षकों के रोज़गार को नियमित करने को लेकर ज़्यादा गंभीरता नहीं दिखा रही है, जबकि मेधावी शिक्षकों के अच्छे नतीजों को नकार रही है। उन्होंने बताया कि आज मेरिटोरियस टीचर्स यूनियन पंजाब की जोनल इकाई ने बरनाला, कैंचिया, संगरूर में बैनर और तख्तियां लेकर विरोध प्रदर्शन किया और लोगों को सरकार की वादाखिलाफी से अवगत कराया।

Advertisement

Advertisement
Show comments