रामलीला कमेटी की बैठक में भिड़े सदस्य
बृहस्पतिवार को बरनाला के श्री रामलीला ग्राउंड में रामलीला के मंचन को लेकर श्री रामलीला कमेटी की बैठक बुलाई गई। इस दौरान किसी बात को लेकर बैठक में सदस्यों में मतभेद हो गया। सदस्यों मेें कहासुनी शुरू हो गई जोकि देखते ही देखते खूनी झड़प में बदल गई। इसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जोकि उपचाराधीन है। बताया जा रहा है कि बैठक में विवाद रामलीला के हिसाब-किताब के लेन-देन और पुराने सदस्यों को दोबारा कमेटी में शामिल करने को लेकर हुआ। इस मौके पर मीटिंग में मौजूद अन्य सदस्यों ने सबको शांत करने की कोशिश की लेकिन किसी ने किसी की नहीं सुनी। मामला बढ़ता देख बैठक को बीच में ही रोक दिया गया। इसके बाद जब सभी सदस्य घरों को जाने लगे तो रामलीला मैदान के बाहर वे फिर से भिड़ गए। इस दौरान दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर ईंटें, पत्थर, बैसबेट, हाकियां चलाईं। इस मौके पर कई सदस्य घायल हो गए जिसमें एक सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं एसएचओ लखविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल दोनों पक्षों के बयान ले लिए हैं जिनके आधार पर कार्रवाई को आगे बढ़ाया जाएगा।