मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नवगठित शिरोमणि अकाली दल की बैठक 6 को

नवगठित शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने 6 सितंबर को श्री आनंदपुर साहिब में पार्टी के राज्य प्रतिनिधियों की आम बैठक बुलाई है। इस बैठक में न केवल पंजाब भर से राज्य प्रतिनिधि भाग लेंगे, बल्कि...
Advertisement
नवगठित शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने 6 सितंबर को श्री आनंदपुर साहिब में पार्टी के राज्य प्रतिनिधियों की आम बैठक बुलाई है। इस बैठक में न केवल पंजाब भर से राज्य प्रतिनिधि भाग लेंगे, बल्कि अन्य राज्यों के प्रतिनिधि भी भाग लेंगे।गौरतलब है कि 11 अगस्त को बुलाई गई आम बैठक में शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष के साथ-साथ पंथक परिषद के अध्यक्ष का चुनाव सर्वसम्मति से हुआ था। बैठक की कार्यवाही के दौरान पार्टी के संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने के सभी अधिकार पार्टी अध्यक्ष को सौंप दिए गए थे, लेकिन पार्टी अध्यक्ष चाहते हैं कि पार्टी संविधान के अनुसार कार्यकारिणी समिति का चुनाव और कुछ अन्य महत्वपूर्ण फैसले आम राज्य प्रतिनिधि बैठक में ले। इसलिए सम्बंधित सभी प्रतिनिधियों की राय जानने के लिए 6 सितंबर को आम प्रतिनिधि बैठक बुलाई जा रही है।

 

Advertisement

Advertisement
Show comments