फूड सप्लाई विभाग की डिपो होल्डरों से मीटिंग
राजपुरा, 3 जुलाई(निस) फूड सप्लाई विभाग ने सभी डिपो होल्डरों की मीटिंग बुलाई जहां पर सभी कार्ड धारकों की जल्द केवाईसी करने के आदेश दिये। इस मौके पर एएफएसओ वरिंदर सिह ने बताया कि सरकार की हिदायतों के मुताबिक नेशनल...
Advertisement
राजपुरा, 3 जुलाई(निस)
फूड सप्लाई विभाग ने सभी डिपो होल्डरों की मीटिंग बुलाई जहां पर सभी कार्ड धारकों की जल्द केवाईसी करने के आदेश दिये। इस मौके पर एएफएसओ वरिंदर सिह ने बताया कि सरकार की हिदायतों के मुताबिक नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट केे तहत सभी आटा दाल स्कीम कार्ड धारकों की केवाईसी की जा रही है।
Advertisement
यह कार्य लगभग मुकम्मल होने को था कि सरकार की तरफ से कुछ नये आदेश आने पर आज सभी डीपू होल्डरों की मीटिंग बुलाई गई, जिसमें उन्हें दो दिन में रहते सभी कार्ड धारकों की केवाईसी करने के आदेश दिये हैं। इस मौके पर जिला डीपू होल्डर एसोसिएशन के प्रधान अनिल कुमार नीलपुर ने बताया कि सरकार की हिदायतों पर आटा दाल स्कीम के कार्ड धारक की केवाईसी की जा रही है।
Advertisement