मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मेडिकल स्टोर संचालक 3 साथियों के साथ गिरफ्तार

बठिंडा पुलिस ने पजेरो गाड़ी गैंग का किया पर्दाफाश
Advertisement

बठिंडा पुलिस ने पिछले कई महीनों से बठिंडा और आसपास इलाकों में लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह को काबू किया है। इस गिरोह ने अभी पिछले 24 घंटे में चार वारदातों को अंजाम दिया था, जिसको लेकर बठिंडा में भय का माहौल था। इस गिरोह का मुखिया बठिंडा के गांधी मार्केट स्थित एक मशहूर मेडिकल स्टोर का मालिक बताया जा रहा है, जो सिर्फ मौज-मस्ती के लिए लूटपाट करता था। रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जानकारी देते हुए डीएसपी सिटी संदीप सिंह भाटी और एसएचओ कैनाल कॉलोनी सब इंस्पेक्टर हरजीवन सिंह ने बताया कि 30 अगस्त को सुबह करीब 3 बजे लाल सिंह सब्जी विक्रेता को लूटते समय घबराहट में उसके साथी दिनेश कुमार को देसी पिस्तौल से गोली लग गई। पुलिस अधिकारियों के अनुसार गोली लगने के बाद उसके साथियों ने उसे उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया और वहां से गाड़ी छोड़कर फरार हो गए थे।

जब सूचना पुलिस तक पहुंची तो उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए कुछ ही देर में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनकी पहचान कार्तिक सिंगला, मोहित कुमार, मानव डमोलिया उर्फ मैडी और दिनेश कुमार निवासी बठिंडा के रूप में हुई। पुलिस ने पजेरो गाड़ी सहित 8 मोबाइल फोन, वारदात में इस्तेमाल एक 12 बोर की देसी पिस्तौल और तेजधार हथियार बरामद किए हैं।

Advertisement

सूत्रों के अनुसार पता चला है कि आरोपियों ने पिछले समय से बठिंडा, बरनाला, फरीदकोट इलाकों में लूट की वारदातों को अंजाम दिया है। इसको लेकर बठिंडा पुलिस पूछताछ और वारदातों के बारे में तफ्तीश कर रही है।

Advertisement
Show comments