शहीद भगत सिंह जयंती : भगवंत मान ने खटकर कलां में दी श्रद्धांजलि
संगरूर में पंजाब सरकार ने शहीद भगत सिंह की जयंती पर उनके सम्मान में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन नवांशहर के खटकर कलां में किया। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस अवसर पर शहीद भगत सिंह के स्मारक पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
शहीद भगत सिंह जयंती पर सीएम मान ने एक्स पर लिखा-
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, "आज शहीद-ए-आज़म सरदार भगत सिंह की जयंती पर मैंने उनके पैतृक गाँव खटकर कलां में श्रद्धा के पुष्प अर्पित किए। शहीद भगत सिंह को नमन करते हुए उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। साथ ही ‘शहीद भगत सिंह हेरिटेज कॉम्प्लेक्स’ के निर्माण कार्य का निरीक्षण भी किया।"
उन्होंने कहा कि शहीद भगत सिंह हमारे देश की अमूल्य धरोहर हैं और उनकी विरासत को संभालना हमारा कर्तव्य है। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि पंजाब सरकार भगत सिंह के विजन को आगे बढ़ाने के लिए कार्यरत है। इसके तहत सभी सरकारी कार्यालयों में भगत सिंह और डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीरें लगाई गई हैं।
भगवंत मान ने अपने कलाकार दौर की यादें साझा करते हुए कहा कि जब वे कलाकार थे, तब भी वे अक्सर खटकर कलां आते थे और नई कार लेने पर उसे सबसे पहले यहां लेकर आते थे। उन्होंने यह भी कहा कि शहीदों के सपने तभी पूरे हो सकते हैं, जब थानों में बिना रिश्वत काम हो और अदालतों में लोगों को न्याय दिलाने में कोई बाधा न आए।
इस कार्यक्रम के माध्यम से पंजाब सरकार ने शहीद भगत सिंह की जयंती को श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया।