घग्गर नदी में उफान से अनेक गांव जलमग्न
पंजाब में बहने वाली घग्गर नदी में आई अप्रत्याशित बाढ़ ने घनौर कस्बे के अनेक गांवों में भारी तबाही मचा दी है। कपूरी, चमारू, लाछरू और सराला जैसे गांव इस प्राकृतिक आपदा से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं, जहां गलियों और घरों में 5 से 6 फुट तक पानी भर गया है। इस बाढ़ ने पूरे क्षेत्र में सामान्य जीवन को पूरी तरह से रोक दिया है, जिससे लोग दहशत में हैं। सरपंच कप्तान सिंह ने स्थिति की गंभीरता को उजागर करते हुए बताया कि बुधवार रात करीब 12 बजे पानी इतनी तेजी से आया कि किसी को भी संभलने का मौका नहीं मिला। लोगों को अपनी जान बचाने के लिए तुरंत अपने घरों की छतों पर शरण लेनी पड़ी। कई परिवार अपने साथ केवल थोड़ा-बहुत राशन और पानी ही ले जा सके, जबकि उनका सारा सामान पानी में डूब गया। स्थिति की गंभीरता बृहस्पति वार को और बढ़ गई, जब पानी का स्तर लगातार बढ़ता रहा। इसी बीच चमारू गांव में एक व्यक्ति को सांप ने काट लिया। उसकी जान बचाने के लिए तुरंत भारतीय सेना के जवानों को बुलाया गया। जवानों ने नाव के जरिए बाढग़्रस्त गांव में पहुंचकर घायल व्यक्ति को सुरक्षित निकाला।