ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

मादक पदार्थ तस्करों की कई संपत्तियां की ध्वस्त

पंजाब विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने सदन को किया संबोधित
चंडीगढ़ में शुक्रवार को पंजाब विधानसभा के बजट सत्र में पहुंचते राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया और मुख्यमंत्री भगवंत मान ।- दैनिक ट्रिब्यून
Advertisement

चंडीगढ़, 21 मार्च (एजेंसी)

पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार ने मादक पदार्थों के खिलाफ लड़ाई तेज कर दी है और प्रदेश में नशे की समस्या को जड़ से खत्म करने के दृढ़ संकल्प को दर्शाने के लिए कथित मादक पदार्थ तस्करों की कई संपत्तियों को ध्वस्त कर दिया गया है। कटारिया ने यहां पंजाब विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन सदन को संबोधित करते हुए कहा कि ‘युद्ध नशेयां विरुद्ध’ के रूप में नशे के खिलाफ जारी अभियान के तहत मादक पदार्थ तस्कर गिरोह की पूरी आर्थिक श्रृंखला को तोड़ने पर विशेष ध्यान दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए वित्तमंत्री हरपाल सिंह चीमा की अध्यक्षता में उच्चाधिकार प्राप्त कैबिनेट उप-समिति गठित की गई है। राज्यपाल ने कहा कि नशे की समस्या को जड़ से खत्म करने के राज्य सरकार के दृढ़ संकल्प का संदेश देने के लिए मादक पदार्थ तस्करों की कई संपत्तियों को ध्वस्त कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि नशा रोधी कानूनों के प्रवर्तन, पीड़ितों के पुनर्वास और मादक पदार्थों का सेवन रोकने के लिए एक विशेष कार्य बल (एसटीएफ) का गठन किया गया है, जिसे ‘एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स’ (एएनटीएफ) के रूप में पुनर्गठित और मजबूत किया गया है।

Advertisement

कटारिया ने कहा कि ‘एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स’ और क्षेत्रीय इकाइयों ने संगठित अपराधों से निपटने में सफलता हासिल की है और 1,588 अपराधियों को गिरफ्तार किया है, 13 गैंगस्टर को काबू किया है, 571 आपराधिक मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है और अपराधों में प्रयुक्त 1,477 हथियार एवं 327 वाहन जब्त किए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सतर्कता ब्यूरो ने भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों में 826 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और 132 आरोपियों को दोषी ठहराया गया है।

Advertisement