कनाडा में मानसा का युवक नदी में डूबा, मौत
मानसा के एक युवक की कनाडा की एक नदी में डूबने से मौत हो गई। युवक जतिन गर्ग 11 महीने पहले स्टूडेंट वीज़ा पर कनाडा गया था। वॉलीबॉल खेलते समय नदी में डूबने से उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब वह नदी से वॉलीबॉल उठा रहा था। हालांकि, घटना के बाद पुलिस लगातार उसकी तलाश करती रही और एक हफ्ते बाद पुलिस को युवक का शव नदी से चार किलोमीटर दूर मिला। जब पुलिस ने जतिन की मौत की सूचना परिवार को दी, तो परिवार और गांव में शोक की लहर दौड़ गई। माता-पिता ने सरकार से जतिन का शव वापस लाने की अपील की है। परिवार के सदस्यों ने बताया कि कनाडा जाने से पहले जतिन गुड़गांव में इंजीनियर की नौकरी करता था, जिसके बाद वह आगे की पढ़ाई के लिए कनाडा चला गया।
पुलिस ने बताया कि जतिन कनाडा के ओवरलैंड क्रॉसिंग में अपने दोस्तों के साथ वॉलीबॉल खेल रहा था और अचानक वॉलीबॉल नदी किनारे गिर गया। जब जतिन ने वॉलीबॉल उठाने की कोशिश की, तो वह नदी में बह गया। उसके दोस्तों ने जतिन को बचाने की कोशिश की, लेकिन वह पानी के तेज़ बहाव में बह गया।