Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

मानसा में सीवरेज समस्या से जल्द मिलेगी राहत : कैबिनेट मंत्री रवजोत सिंह

संगरूर, 28 जून‌ (निस) मानसा निवासियों की लंबे समय से चली आ रही सीवरेज की समस्या का अब समाधान होगा। स्थानीय सरकार और संसदीय मामलों के मंत्री रवजोत सिंह ने शनिवार को मानसा में 43.90 करोड़ रुपए की लागत से...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

संगरूर, 28 जून‌ (निस)

मानसा निवासियों की लंबे समय से चली आ रही सीवरेज की समस्या का अब समाधान होगा। स्थानीय सरकार और संसदीय मामलों के मंत्री रवजोत सिंह ने शनिवार को मानसा में 43.90 करोड़ रुपए की लागत से सीवरेज पाइपलाइन परियोजना का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधायक मानसा डॉ. विजय सिंगला और विधायक सरदूलगढ़ गुरप्रीत सिंह बनवाली भी मौजूद थे। सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में आयोजित समारोह के दौरान कैबिनेट मंत्री रवजोत सिंह ने कहा कि मानसा के लोग लगभग तीन दशकों से मांग कर रहे थे कि शहर की सीवरेज समस्या का समाधान किया जाए, जिसके लिए वे राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के विशेष रूप से आभारी हैं, जिनके मार्गदर्शन में यह मांग पूरी होने जा रही है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इस परियोजना के तहत सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट से सरहिंद चौराहा तक 5.25 किलोमीटर डीआई के-9 (700 एमएमआईडी) और 9.75 किलोमीटर डीआई के-9 (700 एमएमआईडी) बिछाई जाएगी। के-7 (700 एमएमआईडी) पाइपलाइन बिछाई जानी है और यह कार्य 12 महीनों के भीतर पूरा किया जाना है, जिससे शहर निवासियों को सीवरेज ओवरफ्लो की समस्या से राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से इस पानी को साफ करके पाइप लाइन के माध्यम से भेजा जाएगा तथा जहां भी जरूरत होगी, वहां नालियां डाली जाएंगी, जिससे किसानों को भी लाभ होगा। रवजोत सिंह ने यह भी कहा कि इसके अलावा शहर की लिंक सड़कों के लिए 5.5 करोड़ रुपए की ग्रांट मंजूर की गई है, जिसका काम भी जल्द शुरू कर दिया जाएगा।

Advertisement

उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने मानसा को करीब 50 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी है। इस अवसर पर बोलते हुए विधायक मानसा डॉ. विजय सिंगला ने कहा कि शहर की सीवरेज समस्या का मामला उनके द्वारा लगातार विधानसभा में उठाया गया और सरकार के ध्यान में लाया गया।

Advertisement
×