Mansa road accident: पंजाब रोडवेज बस ने रौंदी स्कूल जा रही दो बहनें, पिता व भाई गंभीर
Mansa road accident: पंजाब के मानसा जिले के झुनीर कस्बे में शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो सगी बहनों की मौत हो गई, जबकि उनका पिता और छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में शामिल...
Mansa road accident: पंजाब के मानसा जिले के झुनीर कस्बे में शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो सगी बहनों की मौत हो गई, जबकि उनका पिता और छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में शामिल पंजाब रोडवेज की बस को पुलिस ने जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब पिता बिंदर राम अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रहे थे। इसी दौरान झुनीर के पास तेज रफ्तार बस ने उन्हें रौंद दिया। हादसे में सीमा कौर (8 वर्ष) और मीना कौर (15 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बिंदर राम और उनका छोटा बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायल पिता-पुत्र को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं, मृत बच्चियों के शवों को सरदूलगढ़ अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने पंजाब रोडवेज बस (रजिस्ट्रेशन नंबर PB31P9697) को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।