ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Mansa Old Age Facility मानसा में 72 बिस्तरों वाला आधुनिक वृद्धाश्रम तैयार, जल्द होगा लोकार्पण: उपायुक्त

मानसा जिले के गांव रमदित्ता कैंचियां में 72 बिस्तरों वाला अत्याधुनिक वृद्धाश्रम बनकर तैयार हो गया है। जिला उपायुक्त कुलवंत सिंह ने इसका दौरा कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और बताया कि इसका औपचारिक लोकार्पण शीघ्र किया जाएगा। उन्होंने बताया...
मानसा में नवनिर्मित वृद्धाश्रम का निरीक्षण करते उपायुक्त कुलवंत सिंह। -निस
Advertisement

मानसा जिले के गांव रमदित्ता कैंचियां में 72 बिस्तरों वाला अत्याधुनिक वृद्धाश्रम बनकर तैयार हो गया है। जिला उपायुक्त कुलवंत सिंह ने इसका दौरा कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और बताया कि इसका औपचारिक लोकार्पण शीघ्र किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह सुविधा प्रदेशभर के ज़रूरतमंद बुजुर्गों के लिए पूरी तरह निःशुल्क रहेगी।

उपायुक्त ने कहा कि जो बुजुर्ग इस वृद्धाश्रम में रहना चाहते हैं, वे आधार कार्ड सहित ज़िला प्रशासनिक परिसर के कमरा नंबर 12 में आवेदन जमा कर सकते हैं। इसके अलावा इच्छुक वरिष्ठ नागरिक अपने ब्लॉक स्तर के बाल विकास परियोजना अधिकारी से भी संपर्क कर सकते हैं।

Advertisement

वृद्धाश्रम में मुफ्त आवास, भोजन, नियमित चिकित्सा जांच, सुरक्षा, पुस्तकालय और देखरेख की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। बुजुर्गों की गरिमा और आत्मसम्मान को ध्यान में रखते हुए यह संस्थान उन्हें एक सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन का वातावरण प्रदान करेगा।  निरीक्षण के दौरान सहायक आयुक्त (प्रशिक्षणाधीन) डॉ. गुरलीन कौर, जिला सामाजिक सुरक्षा अधिकारी लवलीन कौर बारिंग सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे।

Advertisement
Tags :
Free Elder Care FacilityMansa Old Age HomeSenior Citizens Punjabपंजाब सामाजिक सुरक्षाबुजुर्गों के लिए आश्रयवृद्धाश्रम मानसा