Mansa Drug Seizure मानसा पुलिस ने जब्त की बड़ी मात्रा में हेरोइन और नशीली गोलियां
मानसा पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाई में भारी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद किए हैं। एसएसपी भागीरथ सिंह मीणा ने बताया कि पहले केस में सीआईए स्टाफ ने सुनाम-भीखी रोड पर फतेहगढ़ गंडूआ के कुलमिंदर सिंह उर्फ निम्मा और हरियाऊ के सुखपाल सिंह उर्फ सुखी को स्विफ्ट डिजायर कार समेत गिरफ्तार किया। उनके पास से 270 ग्राम हेरोइन मिली। इस पर भीखी थाने में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत एफआईआर नंबर 148 दर्ज की गई है।
दूसरे मामले में गांव रल्ला के पास एक वर्ना कार से चार आरोपियों—फतेह सिंह, भूपिंदर सिंह उर्फ सूरज, जोबनप्रीत सिंह उर्फ जोबन और गुरजीत सिंह उर्फ बिल्ला को पकड़ा गया। उनके कब्जे से 2550 नशीली गोलियां और 255 शीशियां (कोडीन व ट्राइप्रोलिडाइन कफ सिरप) मिलीं। इस पर थाना जोगा में एनडीपीएस एक्ट की धारा 22/61/85 के तहत केस नंबर 84 दर्ज किया गया। एसएसपी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के बाद नशा तस्करी नेटवर्क के अन्य लिंक भी सामने आ सकते हैं।