Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

मानपुरा कुश्ती दंगल : दिनेश गुलिया ने जीता बड़ा मुकाबला, विधायक ने किया सम्मानित

मानपुरा कुश्ती दंगल : बद्दी उपमंडल की ग्राम पंचायत मानपुरा में भव्य कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया, जिसमें देशभर से आए 250 से अधिक पहलवानों ने अपने दमखम का प्रदर्शन किया। इस विशाल मेले में हरियाणा के दिनेश गुलिया...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
विधायक चौधरी राम कुमार, प्रधान नामदेव एवं महासचिव तीर्थ शर्मा माली के विजेता पहलवानों को सम्मानित करते हुए।
Advertisement

मानपुरा कुश्ती दंगल : बद्दी उपमंडल की ग्राम पंचायत मानपुरा में भव्य कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया, जिसमें देशभर से आए 250 से अधिक पहलवानों ने अपने दमखम का प्रदर्शन किया। इस विशाल मेले में हरियाणा के दिनेश गुलिया झज्जर ने बड़ी माली की कुश्ती जीतकर पंजाब के सद्दाम (होशियारपुर) को हराया। वहीं, छोटी माली में हुसैन ईरान ने मेजर डेरा बाबा नानक को पराजित किया।

मानपुरा कुश्ती दंगल में विधायक रामकुमार चौधरी रहे मुख्यातिथि

दंगल में मुख्य अतिथि दून विधायक चौधरी राम कुमार ने विजेता पहलवानों को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने युवाओं से खेलों से जुड़ने का आह्वान किया और कहा कि खेल न केवल शारीरिक बल्कि बौद्धिक विकास में भी सहायक हैं। उन्होंने कुश्ती आयोजन समिति को 11,000 रुपये की सहयोग राशि प्रदान की।

Advertisement

कार्यक्रम में मौजूद रहे ये लोग

कार्यक्रम में ग्राम पंचायत प्रधान नामदेव, महासचिव तीर्थ राम शर्मा, उपप्रधान ज्ञान चंद ठाकुर, और देव राज ठाकुर समेत आयोजन समिति ने करीब आठ लाख रुपये के नकद इनाम वितरित किए। शिव बैंस (मानपुरा) ने मंच संचालन कर माहौल को जीवंत बनाए रखा और दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।

Advertisement

इस अवसर पर विधि चंद राणा ने भी समिति को 21,000 रुपये की धनराशि प्रदान की। कार्यक्रम में आशीष धीमान (सलाहकार, हिमाचल प्रदेश कुश्ती संघ), नारायण दास (जिला परिषद सदस्य), गुरमेल सिंह, केवल सिंह, गुरचरण सिंह, राजेश नंबरदार, जगतार सिंह, श्याम लाल, रामेश्वर शर्मा, रंजीत सिंह, सावित्री पंच, शीला, रिम्पी पंच, प्रदीप, बल्ली नेगी, शिव चरण, राजिंदर सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

61 हजार का कुश्ती दंगल बराबरी पर छूटा

Advertisement
×