लुधियाना में मान सरकार की लोक हित नीतियों की जीत : अजय मित्तल
राजपुरा, 24 जून (निस)
विधायका नीना मित्तल के पति अजय मित्तल ने कहर कि लुधियाना उपचुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार संजीव अरोड़ा की जीत ने यह साबित कर दिया कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगंवत मान की लोक हित नीतियां सही दिशा में चल रही हैं। यह उन्हीं नीतियों की जीत है। उन्होंने लुधियाना उपचुनाव में आप प्रत्याशी संजीव अरोड़ा की जीत पर खुशियां मनाईं। उन्होंने कहा कि इस जीत पर पूरे पंजाब में खुशी का माहौल है। राजपुरा में पार्टी कार्यकर्ताओं ने हाथ में तिंरगा लेेकर राजपुरा की मुख्य बाजारों से बाइक रैली निकाल कर खुशी का इजहार किया। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में शिक्षा, सेहत सुविधाएं, रोजगार, नशा मुक्ती व भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन के चलते मतदाताओं ने पंजाब सरकार पर अपने विश्वास पर मोहर लगाई है। यह जीत पंजाब की जनता की सेवा करने वालों की जीत है। अजय मित्तल ने आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करते हुये कहा कि जिन्होंने पार्टी की सोच को लोगों तक पहुंचाया है, वह इस जीत के हकदार हैं।