‘मान सरकार का नौजवान पीढ़ी को नशे से बचाने पर ध्यान’
भगवंत मान सरकार की ओर से पंजाब में खेलों को उत्साहित करने के लिये नौजवानों को नशों की बजाय जगह खेलों की तरफ भेजने के लिये गावों में राष्ट्रीय सहूलतों के साथ खेल स्टेडियम बनाये जा रहे हैं। इससे पंजाब के नौजवानों के लिये नये रास्ते खुलेंगे। यह विचार मार्किट कमेटी राजपुरा के चेयरमैन दीपक सूद ने प्रकट किए। सूद ने कहा कि पंजाब की मान सरकार प्रदेश की नौजवान पीढ़ी को नशों से बचाने के लिये विशेष ध्यान दे रही है। इसी के चलते सरकार ने पहले युद्ध नशों के विरुद्ध मुहिम चलाई और अब गांव-गांव जहां पंचायती जमीन उपल्बध है वहां पर स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है। गांवों में आधुनिक खेल सहूलतें मिलने के कारण नौजवान खेलों की तरफ रुख करेेंगे। जिसके चलते पंजाब में नये खिलाड़ी पैदा होंगे। दूसरा नौजवानों को सरकारी नौकरियोंं में खेल कोटे में रोजगार मिलेंगे। उन्होंने बताया कि पहले पड़ाव में 3083 स्टेडियम व खेलों के मैदान का कार्य चल रहा है।