मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

खेतला गांव के मानवप्रीत ने जीते 25 लाख

जब इंसान में कुछ करने की चाहत और मन में दृढ़ निश्चय हो, तो वह कोई भी सपना पूरा कर सकता है। संगरूर ज़िले के खेतला गांव के मानवप्रीत सिंह खतराओ ने दुनिया के सबसे बड़े सेलिब्रिटी शो कौन बनेगा...
संगरूर जिले के गांव खेतला का मानव प्रीत सिंह केबीसी में अमिताभ बच्चन के साथ। -निस
Advertisement

जब इंसान में कुछ करने की चाहत और मन में दृढ़ निश्चय हो, तो वह कोई भी सपना पूरा कर सकता है। संगरूर ज़िले के खेतला गांव के मानवप्रीत सिंह खतराओ ने दुनिया के सबसे बड़े सेलिब्रिटी शो कौन बनेगा करोड़पति में हॉट सीट पर बैठकर और सोमवार रात को अमिताभ बच्चन के सवालों के जवाब देकर यह साबित कर दिखाया। मानवप्रीत सिंह जिन्हें गांव वाले मणि के नाम से जानते हैं, वर्तमान में लखनऊ स्थित नाबार्ड बैंक में कार्यरत हैं और अपने परिवार के साथ वहीं रह रहे हैं। केबीसी में उन्होंने 25 लाख रुपये जीते। वह गांव की गलियों में खेलते हुए बड़े हुए और उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा संगरूर से प्राप्त की। उनके पिता कौर सिंह सहकारी बैंक में संयुक्त रजिस्ट्रार के पद से सेवानिवृत्त हुए। उन्होंने बताया कि 2005 से ही वह केबीसी में अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठने का सपना देख रहे थे। केबीसी में आने के लिए वह हर साल कड़ी मेहनत करते रहे, लेकिन इसी के साथ उन्होंने केबीसी के सिल्वर जुबली एपिसोड में शानदार एंट्री की। पहली बार उन्होंने विकल्प बताने से पहले किन्हीं पांच सवालों के जवाब देकर केबीसी का रिकॉर्ड बनाया है। संगरूर कैंसर अस्पताल के सामने लंगर लगाने वालों की टीम के लीडर मानवप्रीत सिंह मानवता की सेवा में हमेशा अग्रणी रहे हैं।

Advertisement
Advertisement