मानव सेवा मिशन ने 250 परिवारों को बांटा राशन
मानव सेवा मिशन राजपुरा की ओर से 278वां मासिक राशन वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें 250 जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सिटी पुलिस इंचार्ज स. किरपाल सिंह मोही ने की। इस मौके पर उन्होंने संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। संस्था के प्रधान हंस ने बताया कि यह सेवा कार्य इलाके के लोगों के सहयोग से चल रहा है। संस्था जरूरतमंदों को न सिर्फ राशन बल्कि बीमार मरीजों को दवाइयां और स्कूली बच्चों को फीस व किताबें भी उपलब्ध करवाती है। उन्होंने कहा कि समाज की साझी भागीदारी से ही ऐसे प्रयास सफल हो सकते हैं। समारोह में जगदीश शर्मा, सतपाल तुली, चमन लाल कुमरा, मदन लाल, गोपी चंद, साहिल सपरा, अशोक धमीजा, हंस राज, सजल अग्रवाल, ओ.पी. गोगिया, इंदर बत्रा, भारती समेत कई सदस्य मौजूद रहे।
