मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सांसद रंधावा के बेटे को धमकी देने वाला गिरफ्तार

गुरदासपुर से लोकसभा सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा के बेटे उदयवीर सिंह रंधावा को धमकी देने के मामले में बटाला पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान गगनदीप सिंह निवासी गांव घनीये के बांगर (वर्तमान...
Advertisement

गुरदासपुर से लोकसभा सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा के बेटे उदयवीर सिंह रंधावा को धमकी देने के मामले में बटाला पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान गगनदीप सिंह निवासी गांव घनीये के बांगर (वर्तमान में गुलमर्ग एवेन्यू, अमृतसर) के रूप में हुई है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने यह बात मजाक में कही थी। गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया से उसका कोई सीधा संबंध साबित नहीं हुआ है। लेकिन पुलिस पूरी तरह से पेशेवर तरीके से जांच जारी रखे हुए है।

बताया जा रहा है कि कल सुखजिंदर सिंह रंधावा ने इस मामले को लेकर ट्वीट किया था। इसके बाद पंजाब पुलिस हरकत में आई और रंधावा के बेटे को धमकी देने वाले को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में जल्द ही और खुलासे होने की संभावना है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Advertisement

Advertisement