अमेरिका में मांडवी गांव के युवक की मौत, नदी में मिला शव
संगरूर जिले के अमेरिका में लापता हुए युवक करणदीप सिंह का शव अमेरिका की एक नदी में मिलने की खबर से गांव मांडवी में शोक की लहर है। करणदीप सिंह के पिता चरणजीत सिंह ने बताया कि करीब ढाई साल पहले उन्होंने अपनी ढाई एकड़ ज़मीन बेचकर अपने बेटे करणदीप सिंह को अमेरिका भेजा था। उनके अनुसार, अमेरिका भेजे जाने के समय करणदीप सिंह की उम्र लगभग 16 साल थी और उसने अभी ग्यारहवीं कक्षा पास की थी। 8 अक्तूबर की सुबह करणदीप सिंह ने हमेशा की तरह उनसे मोबाइल पर बात की थी और 9 अक्तूबर को उसके फ़ोन का इंतज़ार करते रहे, लेकिन उसका फ़ोन नहीं आया। चरणजीत सिंह के अनुसार, जब उन्होंने अपने बेटे करणदीप सिंह को बार-बार फ़ोन किया, तो उसका मोबाइल फ़ोन बंद मिला, जिस पर उन्होंने गांव के ही अमेरिका में रहने वाले एक युवक से संपर्क किया, जिसने पुलिस को करणदीप के लापता होने की सूचना दी। मृतक के पिता चरणजीत सिंह के अनुसार, उनके बेटे का चार अन्य लड़कों के साथ नदी पर जाते हुए वीडियो अमेरिकी पुलिस को मिला है और वापस आते समय वही चारों लड़के वीडियो में वापस आते हुए दिखाई दे रहे हैं। जबकि करणदीप सिंह उनके साथ नहीं था। मंगलवार सुबह पुलिस को करणदीप का शव नदी में मिला। काफ़ी देर तक पानी में रहने के कारण करणदीप का शव ख़राब हो गया था।
