हादसे में व्यक्ति की मौत, पत्नी घायल
मोगा-कोटकपूरा रोड पर गांव राजेयाना में हाईवे पर हुए एक सड़क हादसे में टिप्पर ने मोटरसाइकिल सवार दंपति को चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक चालक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी घायल हो गई। महिला की बाजू और टांग टूट गई जिसे बरनाला अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। पुलिस ने टिप्पर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जमानत पर रिहा कर दिया। थाना बाघापुराना के एएसआई गुरनैब सिंह ने बताया कि जिला बरनाला के गांव चीमा के रहने वाले बलजिंदर सिंह ने बताया कि उसका भाई गुरसेवक सिंह पत्नी सुखजिंदर कौर के साथ मोटरसाइकिल पर ससुराल राजेयाना गया था। गुरसेवक सिंह अपने ससुराल घर से पत्नी के साथ मोटरसाइकिल पर निकला। हाईवे पर एक तेज रफ्तार टिप्पर ने उनको अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में भाई-भाभी मोटरसाइकिल समेत गिर गए। भाई की मौत हो गई जबकि भाभी सुखजिंदर कौर घायल हो गई। पुलिस ने टिप्पर चालक कुलदीप सिंह को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में केस दर्ज किया है।