मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

एथलेटिक्स मुकाबलों में एमएएम स्कूल का शानदार प्रदर्शन

समराला, 11 नवंबर (निस) गुरु नानक मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल दोराहा में सहोदया ईस्ट खन्ना की ओर से अंडर-14 और अंडर-17 के एथलेटिक्स मुकाबले आयोजित किए गए, जिसमें 23 स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इन मुकाबलों में विभिन्न दौड़ों...
Advertisement

समराला, 11 नवंबर (निस)

गुरु नानक मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल दोराहा में सहोदया ईस्ट खन्ना की ओर से अंडर-14 और अंडर-17 के एथलेटिक्स मुकाबले आयोजित किए गए, जिसमें 23 स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इन मुकाबलों में विभिन्न दौड़ों के आयोजन में मैक्स आर्थर मैकॉलिफ पब्लिक स्कूल, समराला के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया।

Advertisement

अंडर-14 में, मैक्स आर्थर मैकॉलिफ पब्लिक स्कूल के छात्र एकमजोत सिंह ने 400 मीटर दौड़ में पहला स्थान हासिल किया। कक्षा आठवीं की छात्रा जैसमीन सोही ने 100 मीटर दौड़ में दूसरा स्थान प्राप्त किया। आठवीं कक्षा के छात्र अभिजीत सिंह ने 110 मीटर दौड़ में दूसरा स्थान हासिल किया, वहीं नवराज सिंह ने 800 मीटर दौड़ में दूसरा स्थान प्राप्त किया। रिले रेस में एकमजोत सिंह, हरजोत सिंह, नवराज सिंह और सातवीं कक्षा के छात्र समर प्रताप सिंह ने तीसरा स्थान हासिल किया।

अंडर-17 में, 400 मीटर रेस में नवमीं कक्षा के छात्र जगमीत सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सभी विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में जोश, लगन और खेल भावना का बेहतरीन प्रदर्शन किया। प्रिंसिपल डॉ. मोनिका मल्होत्रा ने विजयी विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए और कोच रसप्रीत कौर, हरप्रीत सिंह, मनजोत मट्टू को उनकी शानदार ट्रेनिंग के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि इन मुकाबलों में विद्यार्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन उनके खेल के प्रति समर्पण और जुनून को  दर्शाता है।

इस अवसर पर स्कूल के प्रेसिडेंट अनिल वर्मा, प्रिंसिपल डॉ. मोनिका मल्होत्रा और मैनेजर रमनदीप सिंह ने भी छात्रों को उनकी उपलब्धियों पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Advertisement
Show comments