मलूका की अकाली दल में वापसी, सुखबीर बादल ने किया स्वागत
बठिंडा/ संगरूर, 14 जून (निस)
शिरोमणि अकाली दल से अलग हुए पंजाब के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ नेता सिकंदर सिंह मलूका की शनिवार को पार्टी में वापसी हो गयी। पार्टी द्वारा अनुशासन समिति के प्रमुख पद से हटाए जाने के ठीक एक साल बाद अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने उन्हें फिर से पार्टी में शामिल कर लिया।
मलूका ने इस मौके पर कहा कि पिछले कुछ महीनों से मैं अकाली दल और राजनीतिक गतिविधियों से दूर रहा, लेकिन मेरा दिल मातृ पार्टी के लिए धड़कता था, मैंने कभी खुद को अकाली दल से अलग नहीं माना। मैं अकाली पैदा हुआ हूं और अकाली ही मरूंगा।
मलूका ने कहा कि पंजाब को इस समय एक मजबूत क्षेत्रीय पार्टी की जरूरत है। अकाली दल से जुड़े सभी नेताओं को पंजाब और पंथक हितों की खातिर एक झंडे के नीचे आना चाहिये। भविष्य में चुनाव लड़ने के बारे में उन्होंने कहा कि यह पार्टियों का फैसला होता है। यह समय नयी पीढ़ी को आगे बढ़ाने का है और वह अकाली दल में युवा नेताओं को ज्यादा से ज्यादा मौके देने की वकालत करेंगे।
सुखबीर बादल ने एक्स पर कहा, ‘मुझे बहुत खुशी है कि वरिष्ठ नेता सिकंदर सिंह मलूका अकाली दल में वापस आ गए हैं। मलूका साहब ने प्रकाश सिंह बादल के नेतृत्व में पार्टी को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनकी वापसी से पार्टी को और मजबूती मिलेगी। वह तुरंत लुधियाना पश्चिम उपचुनाव के लिए पार्टी के चुनाव प्रचार में शामिल होंगे।’
बता दें कि मलूका की पुत्रवधू ने पिछले साल बठिंडा से हरसिमरत कौर बादल के खिलाफ भाजपा उम्मीदवार के रूप में लोकसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।