मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मालेरकोटला पुलिस ने दबोचे 14 कुख्यात चोर

प्रोजेक्ट निगरानी 24x7
Advertisement

संगरूर, 26 दिसंबर (निस)

मालेरकोटला पुलिस ने चोरी के कई मामलों में शामिल 14 कुख्यात चोरों को गिरफ्तार किया और लाखों रुपए की चोरी की संपत्ति बरामद की है। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान मोहम्मद इरफान उर्फ फानी, अब्दुल माजिद उर्फ बुट्टा, मोहम्मद आरिफ उर्फ मिडी, मोहम्मद सुहेब उर्फ मणि, मोहम्मद आरिफ उर्फ मिद्दी, राजबीर सिंह, मोहम्मद बॉन्डू, रशविंदर ऋषि, मोहम्मद कासिम, मोहम्मद फैसल, उस्मान अली, मोहम्मद बिलाल, और मोहम्मद शमशाद के रूप में हुई है। पुलिस ने 4 अन्य आरोपियों - साकिब, उस्मान अली, हारून और मोहम्मद जमील को भी नामित किया है, जो फिलहाल फरार हैं।

Advertisement

मालेरकोटला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरकमल प्रीत सिंह खख ने प्रोजेक्ट निगरानी 24x7 के तहत विशेष पुलिस टीमों के गठन पर प्रकाश डाला। राजपत्रित रैंक के अधिकारियों की देखरेख में ये टीमें चोरी और अन्य छोटे अपराधों की घटनाओं को नियंत्रित करने, सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अथक प्रयास कर रही हैं। गिरफ्तारियां पुलिस स्टेशनों अमरगढ़, सदर, अहमदगढ़, सिटी-1 मालेरकोटला और सिटी-2 मालेरकोटला में रिपोर्ट 5 अलग-अलग चोरी के मामलों की जांच के बाद की गईं। इन मामलों में कृषि उपकरणों की चोरी, राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण स्थल से लोहे के उपकरणों की चोरी और मोटरसाइकिलों का गायब होना शामिल हैं।

Advertisement
Show comments