मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मलेरिया जागरूकता शिविर आयोजित

समराला, 10 मई (निस) देश भगत यूनिवर्सिटी गोबिंदगढ़ के फॉर्मेसी संकाय के अंतर्गत प्लेसबो क्लब ने निकटवर्ती गांव सौंटी में मलेरिया जागरूकता शिविर का आयोजन किया। जिसका उद्देश्य मलेरिया के कारणों, लक्षणों, रोकथाम और उपचार के बारे में आसपास के...
समराला में देश भगत विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय सदस्य और छात्र मलेरिया की रोकथाम के बारे में लोगों को शिक्षित करते हुए।-निस
Advertisement

समराला, 10 मई (निस)

देश भगत यूनिवर्सिटी गोबिंदगढ़ के फॉर्मेसी संकाय के अंतर्गत प्लेसबो क्लब ने निकटवर्ती गांव सौंटी में मलेरिया जागरूकता शिविर का आयोजन किया। जिसका उद्देश्य मलेरिया के कारणों, लक्षणों, रोकथाम और उपचार के बारे में आसपास के समुदाय को शिक्षित करना है। इस कार्यक्रम में छात्रों, संकाय सदस्यों और स्थानीय निवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। शिविर के शुरुआत में बताया गया कि मलेरिया संक्रमित एनोफिलीज मच्छरों के काटने से कैसे फैलता है। वक्ताओं ने रोग के प्रभावी प्रबंधन के लिए शीघ्र निदान और समय पर चिकित्सा हस्तक्षेप के महत्व पर जोर दिया। शिविर में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच और परामर्श सत्र भी आयोजित किए गए, जिससे यह सुनिश्चित हुआ कि प्रतिभागियों को तत्काल चिकित्सा सहायता और सलाह मिल सके। शिविर का आयोजन देश भगत विश्वविद्यालय के फार्मेसी स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. पूजा गुलाटी के मार्गदर्शन में किया गया। इस पहल ने न केवल मलेरिया के बारे में महत्वपूर्ण जागरूकता पैदा की, बल्कि सार्वजनिक स्वास्थ्य और सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति देश भगत यूनिवर्सिटी की प्रतिबद्धता को भी उजागर किया।

Advertisement

Advertisement
Show comments