छात्रों को तंबाकू के दुष्प्रभावों के संबंध में कर रहे जागरूक
समराला, 29 मई (निस)
सिविल सर्जन लुधियाना डॉ. रमनदीप कौर के नेतृत्व में 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस को केंद्र में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले भर में आम लोगों और स्कूल-कॉलेजों में छात्रों को तंबाकू के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया जा रहा है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला नोडल अधिकारी डॉ. अशीष चावला ने बताया कि पंजाब सरकार और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई हिदायतों के अनुसार तंबाकू नियंत्रण अधिनियम के अंतर्गत जिलेभर में लगातार गतिविधियां चलाई जा रही हैं, जिनके माध्यम से आम जनता को तंबाकू के सेवन से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले बुरे प्रभावों और इसके कारण होने वाली बीमारियों के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत तंबाकू नियंत्रण अधिनियम का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों और रेहड़ी-फड़ी वालों के चालान भी किए गए हैं। डॉ. चावला ने बताया कि 18 वर्ष से कम आयु के व्यक्ति को तंबाकू उत्पाद बेचना गैरकानूनी है। उन्होंने बताया कि सरकारी और गैर-सरकारी संस्थानों, शॉपिंग मॉल, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन आदि सार्वजनिक स्थानों को तंबाकू मुक्त क्षेत्र घोषित किया गया है। इन स्थानों पर कोई भी व्यक्ति तंबाकू का किसी भी रूप में सेवन नहीं कर सकता।