मेजर जनरल भरत मेहतानी ने संभाली एनसीसी की कमान
नेशनल डिफेंस एकेडमी खड़कवासला के पूर्व छात्र मेजर जनरल चीमा ने अपने करियर में कई अहम भूमिकाएं निभाईं। वे बांग्लादेश स्थित भारतीय उच्चायोग में डिफेंस अटैची, संयुक्त राष्ट्र मिशन में भारत के प्रतिनिधि तथा रेजिमेंट ऑफ आर्टिलरी (ग्रुप-4) के कर्नल कमांडेंट के रूप में सेवाएं दे चुके हैं। कमान संभालने वाले मेजर जनरल भरत मेहतानी ने वेस्टर्न सेक्टर में इन्फेंट्री ब्रिगेड और डिवीजन की कमान सफलतापूर्वक संभाली है।
सैन्य रणनीति, नेतृत्व और प्रशासनिक उत्कृष्टता के लिए उन्हें वेस्टर्न कमांड के जीओसी-इन-चीफ कमेंडेशन कार्ड से सम्मानित किया गया है। नयी जिम्मेदारी संभालते हुए मेजर जनरल मेहतानी ने कहा कि वह एनसीसी की गौरवशाली परंपराओं को और सुदृढ़ करेंगे।
उन्होंने कहा कि मेजर जनरल चीमा के मूल्यों से प्रेरणा लेकर संगठन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का प्रयास करेंगे।
