बादल के काफिले के साथ बड़ा हादसा, पुलिसकर्मी घायल
अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल के काफिले के साथ एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि अजनाला इलाके में बाढ़ पीड़ितों से मिलने जा रहे सुखबीर सिंह बादल के काफिले से एक तेज़ रफ़्तार पुलिस बस टकरा गई। जैसे ही यह टक्कर हुई, पुलिस बस के पीछे आ रहे एक डीएसपी रैंक के अधिकारी की गाड़ी भी बस से टकरा गई। गनीमत रही कि दोनों गाड़ियों के एयरबैग खुल गए। जिससे कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। वहीं, सूत्रों का कहना है कि कुछ पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें आई हैं।
जानकारी के मुताबिक शनिवार को सुखबीर बादल अजनाला दौरे पर थे। वे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने पहुंचे थे और राहत सामग्री पहुंचा रहे थे। उनके काफिले में शामिल डीएसपी इंदरजीत सिंह की थार गाड़ी आगे चल रही थी, जो अचानक अपने से आगे जा रही बस से टकरा गई। टक्कर होने पर डीएसपी की थार बेकाबू हुई और वह काफिले में चल रही एक अन्य अकाली नेता की फॉरच्यूनर कार में टकरा गई। टक्कर काफी जोरदार थी। जिस कारण गाड़ियों के एयरबैग खुल गए। हालांकि किसी भी तरह का जानी नुकसान होने से बचाव हो गया। पता चला कि बस में करीब दस लोग सवार थे। जबकि थार में दो लोग और आगे चल रही फॉरच्यूनर कार में पांच लोग सवार थे। एक-दो लोगों को हल्की चोट आईं। जिन्हें तुरंत फर्स्ट ऐड मुहैया करवा दी गई थी। वहीं सूचना मिलने पर तुरंत जिला देहाती पुलिस भी मौके पहुंच गई और तुरंत क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे खड़ा कर ट्रैफिक सुचारू कराया।