मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Majithia DA Case : मजीठिया को आज भी नहीं मिली राहत, फैसला फिर सुरक्षित, 12 को होगी सुनवाई

बैरक बदलने की याचिका पर भी सुनाया जाएगा फैसला
Advertisement

Majithia DA Case : आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में गिरफ्तार शिरोमणि अकाली दल के सीनियर नेता एवं पूर्व मंत्री बिक्रमजीत सिंह मजीठिया की जमानत याचिका पर सोमवार को सुनवाई हुई लेकिन आज भी उन्हें राहत नहीं मिली है।

एक घंटा दोनों पक्षों के वकीलों में बहस हुई। अदालत ने दलीलें सुनने के बाद एक दिन के लिए दोबारा फैसला सुरक्षित रखते हुए मामले की अगली तारीख 12 अगस्त तय की है। इसी दिन मजीठिया की डायरेक्ट बदलने की याचिका पर भी फैसला सुनाया जाना है। मजीठिया की सुनवाई दौरान आज उनकी पत्नी व विधायक गुनीव कौर कोर्ट में पहुंची। उन्होंने कहा कि उन्हें कानून पर पूरा भरोसा है।

Advertisement

वाहेगुरु सब चढ़दी कला में रखेगा । उन्होंने कहा कि सच झूठ जल्द सबके सामने आ जाएगा। इसी बीच मजीठिया के वकील ने मीडिया को बताया कि इससे पहले भी चार बार मजीठिया की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा जा चुका है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार मामले को लटकाने में जुटी हुई है। सरकार अपने दावों को साबित नहीं कर पा रही है।

जानकारी के अनुसार बिक्रमजीत सिंह मजीठिया को विजिलेंस की टीम ने आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में उनके घर अमृतसर से गिरफ्तार किया था। इस समय बिक्रमजीत सिंह मजीठिया नाभा जेल में बंद हैं। उनकी बैरक बदलने की याचिका पर 12 अगस्त को सुनवाई होनी है।

Advertisement
Tags :
0Dainik Tribune Hindi NewsBikram MajithiaBikram Singh MajithiaDainik Tribune Hindi NewsMajithia DA Casepunjab news