मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Majithia Case : मजीठिया को बैरक बदलने की याचिका पर फैसला सुरक्षित, अब 28 अगस्त को होगी सुनवाई

उसी दिन रिमांड खत्म होने पर दोबारा मजीठिया कोर्ट में होंगे पेश
Advertisement

आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में गिरफ्तार शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री बिक्रमजीत सिंह मजीठिया की बैरक बदलने की याचिका पर कोर्ट ने आज फैसला सुरक्षित रख लिया है। अब इस फैसले पर सुवाई 28 अगस्त को होगी।

मजीठिया के वकील दमनबीर सिंह सोबती ने बताया कि आज फिर एक बार सरकारी पक्ष के वकील कोर्ट को गुमराह करके 28 तारीख ले गए हैं। मजीठिया के फंडामैटल अधिकारों को दबाया जा रहा है। उनको जो भी व्यक्ति मिलने जाता है वह सुपरडेंट निर्देश ना होने का बहाना करके उनको मिलने नहीं देते। 28 अगस्त को ही मजीठिया का ज्युडिशियल रिमांड खत्म हो रहा है।

Advertisement

उस दिन उन्हें मोहाली कोर्ट में पेश किया जाना है। बता दें कि, मजीठिया जमानत याचिका सोमवार को जिला अदालत रद्द कर चुकी है। अब राहत के लिए मजीठिया हाईकोर्ट का रुख करेंगे। मजीठिया को विजिलेंस की टीम ने अमृतसर उनके घर से आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में गिरफ्तार किया था। इस समय मजीठिया 28 अगस्त तक नाभा जेल में बंद हैं।

Advertisement
Tags :
Bikramjit Singh MajithiaDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsDamanbir Singh Sobtidisproportionate assets caseHindi Newslatest newsMajithia CaseShiromani Akali Dalदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार