Majithia Case : बिक्रम मजीठिया की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित, सरकारी वकील नहीं कर सके जवाब फाइल
अब 25 को होगी सुनवाई, बैरक बदलने की याचिका पर अदालत ने डीजीपी जेल को दो दिन में रिपोर्ट पेश करने के दिए निर्देश
Advertisement
Majithia Case : शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। शिअद नेता को आज भी मोहाली कोर्ट से राहत नहीं मिली। मिली जानकारी के अनुसार, अब अगली सुनवाई 25 जुलाई को की जाएगी।
बैरक बदलने की याचिका पर अदालत ने डीजीपी जेल को दो दिन में रिपोर्ट पेश करने के दिए निर्देश दिए हैं। बिक्रम मजीठिया की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा गया है। बताया जा रहा है कि सरकारी वकील जवाब नहीं कर फाइल सके।
Advertisement
बता दें कि नेता मजीठिया की ओर से कोर्ट में याचिका दायर की गई थी कि मौजूदा बैरक के हालात खराब है और उन्हें जान का भी खतरा है, इसलिए उन्हें उनकी बैरक को बदल दिया जाए। हालांकि, कोर्ट ने उनकी मांग को अस्वीकार करते हुए मामले की जांच के आदेश दिए हैं और दो दिन में रिपोर्ट पेश करने को कहा है।
Advertisement
×