मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Majithia Case : बिक्रम सिंह मजीठिया की मुश्किलें जारी, कोर्ट ने 14 अगस्त तक बढ़ाई हिरासत

मोहाली में अदालत ने शिअद नेता मजीठिया की न्यायिक हिरासत 14 अगस्त तक बढ़ाई
Advertisement

Majithia Case : पंजाब के मोहाली जिले की एक अदालत ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में गिरफ्तार शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया की न्यायिक हिरासत शनिवार को 14 अगस्त तक बढ़ा दी।

मजीठिया को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अदालत में पेश किया गया। वह पटियाला स्थित नयी नाभा जेल में कैद हैं। पंजाब सतर्कता ब्यूरो ने शिअद नेता को 25 जून को कथित रूप से आय से अधिक संपत्ति के एक मामले में गिरफ्तार किया था। उन्हें छह जुलाई को न्यायिक हिरासत में भेजा गया था और 18 जुलाई को उनकी हिरासत बढ़ाई गई थी।

Advertisement

सतर्कता ब्यूरो द्वारा दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि 540 करोड़ रुपये से अधिक की "मादक पदार्थों से अर्जित धनराशि" को कई तरीकों से खपाया गया और मजीठिया ने कथित रूप से इसमें सहायता की। सतर्कता ब्यूरो की प्राथमिकी पंजाब पुलिस की एक विशेष जांच टीम द्वारा 2021 के एक नशीले पदार्थों से जुड़े मामले की जांच के आधार पर दर्ज की गई थी।

स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ अधिनियम(एनडीपीएस अधिनियम) के तहत 2018 में गठित विशेष कार्य बल की शिकायत के आधार पर वर्ष 2021 में मजीठिया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद मजीठिया अगस्त 2022 में पटियाला जेल से रिहा हुए। मजीठिया पांच महीने से अधिक समय जेल में रहे।

Advertisement
Tags :
Bikram Singh MajithiaDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsdisproportionate assets caseHindi Newslatest newsMajithia DA CaseMajithia petitionMohaliPunjab and Haryana High Courtpunjab newsShiromani Akali Dalदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार