Mahashivratri 2025 : पंजाब और हरियाणा के मंदिरों में महाशिवरात्रि के मौके पर पूजा-अर्चना के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
चंडीगढ़, 26 फरवरी (भाषा)
Mahashivratri 2025 : पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के मंदिरों में बुधवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर पूजा-अर्चना करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। महाशिवरात्रि के मौके पर लोग सुबह-सुबह ही दूध और फल चढ़ाने के लिए मंदिरों में पहुंचने लगे। कई शिव मंदिरों के बाहर श्रद्धालुओं की लंबी कतारें नजर आईं।
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लोगों को महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। सैनी ने नई दिल्ली स्थित हरियाणा भवन के शिव मंदिर में सुबह पूजा-अर्चना की। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर मैंने शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की तथा भगवान शिव से प्रदेशवासियों की समृद्धि एवं खुशहाली की प्रार्थना की।''
मुख्यमंत्री मान ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान शिव आप सभी को सुख, स्वास्थ्य और समृद्धि प्रदान करें।'' पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया और हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने भी लोगों को महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
कटारिया ने इस मौके पर दिए संदेश में कहा, ‘‘मैं भगवान शिव के सभी भक्तों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। उनकी दिव्य कृपा सभी के जीवन में शांति, खुशी और समृद्धि लाए।''
हरियाणा के राज्यपाल ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘"महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर हरियाणा एवं समस्त देशवासियों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं।'' दत्तात्रेय ने कहा, ‘‘महाशिवरात्रि एक पवित्र अवसर है जो भक्ति, आत्म-अनुशासन और सत्य की खोज को प्रेरित करता है। यह सभी के लिए शांति, समृद्धि और कल्याण के लिए भगवान शिव का आशीर्वाद मांगने का समय है।''