मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

रुग्गी माड़ी में सजा महाराज जी का दरबार

चौकी और भंडारे का किया आयोजन
Advertisement

Advertisement

बद्दी उपमंडल के गांव रुग्गी में गुग्गामाड़ी दरबार में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दरबार में विशाल भंडारे और वीर महाराज जी चौकी का आयोजन कर गवैयों ने रात भर पीर महाराज जी का गुणगान किया । रुग्गी दरबार के बाबा राजेंद्र जी ने पीर महाराज जी बागड़ वाले की चौकी लगाई और भक्तों को आशीर्वाद दिया। बाबा राजेंद्र जी ने बताया कि यह भंडारा 41 दिन के व्रत और 11 दिन की खड़ी सेवा पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर आयोजित किया गया। गोगा माड़ी दरबार के भगत मदन लाल फ़ौजी ने बताया कि दरबार में हर बृहस्पतिवार को भंडारा और चौकी लगाई जाती है । नाग पंचमी के अवसर पर महाराज जी का झंडा सिंगारा जाता है और विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर सेवादार धर्मपाल, गौरव वर्मा, पम्मी, भजन सिंह ठाकुर, नीरज, नंदलाल, मदन लाल फ़ौजी, केवल, विपन, दिनेश, गुरजोत, अमनजोत, महिंदर, बालकृष्ण, बिंदर, जितेंद्र, अज्जू, प्रीतम, बग्गाराम, हरिओम और अन्य उपस्थित थे।

 

 

 

 

Advertisement