मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

एम.ए.एम. पब्लिक स्कूल में कार्यशाला, शिक्षकों ने सीखे शिक्षण के गुर

समराला, 28 जून (निस) मैक्स आर्थर मैकॉलिफ पब्लिक स्कूल में प्रिंसिपल डॉ. मोनिका मल्होत्रा के निर्देशन में सीबीएसई की रिसोर्स पर्सन और ब्लॉसम कॉन्वेंट स्कूल, जगरांव की प्रिंसिपल डॉ. नवनीत कौर के नेतृत्व में शिक्षकों के लिए ‘सामर्थ्य निर्माण’ कार्यक्रम...
Advertisement

समराला, 28 जून (निस)

मैक्स आर्थर मैकॉलिफ पब्लिक स्कूल में प्रिंसिपल डॉ. मोनिका मल्होत्रा के निर्देशन में सीबीएसई की रिसोर्स पर्सन और ब्लॉसम कॉन्वेंट स्कूल, जगरांव की प्रिंसिपल डॉ. नवनीत कौर के नेतृत्व में शिक्षकों के लिए ‘सामर्थ्य निर्माण’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके तहत ‘जीवन कौशल और हैप्पी क्लासरूम’ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला हुई। इस कार्यशाला का उद्देश्य कक्षा में पढ़ाई के दौरान विभिन्न तकनीकों को अपनाते हुए विद्यार्थियों में पढ़ाई के प्रति रुचि पैदा करना, उनकी निरंतर दिलचस्पी बनाए रखना, पढ़ाए गए विषयों को लंबे समय तक याद रखने योग्य बनाना और कक्षा का वातावरण आनंददायक बनाए रखना था। इस संबंध में स्कूल के शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया ताकि वे अपने विद्यार्थियों को सही दिशा और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर सफल जीवन जीने योग्य बना सकें।

Advertisement

कार्यशाला का विधिवत उद्घाटन स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. मोनिका मल्होत्रा और रिसोर्स पर्सन डॉ. नवनीत कौर ने किया। रिसोर्स पर्सन डॉ. नवनीत कौर ने शिक्षकों को विद्यार्थियों के पाठ्यक्रम में जीवन कौशल शिक्षा को शामिल करने की महत्ता पर बल देते हुए कहा कि आज के आधुनिक समय में एक अच्छे शिक्षक का यह दायित्व बनता है कि वह न केवल बच्चों की अकादमिक उपलब्धियों पर ध्यान दे, बल्कि उनके मानसिक और भावनात्मक विकास की दिशा में भी काम करे। कार्यशाला के अंत में स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. मोनिका मल्होत्रा ने रिसोर्स पर्सन डॉ. नवनीत कौर का धन्यवाद करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह के रूप में ट्रॉफी भेंट कर सम्मानित भी किया।

Advertisement
Show comments