Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

जन सहयोग से डेंगू मुक्त बनेगा लुधियाना : डॉ. रमनदीप कौर

समराला, 4 जुलाई (निस)सिविल सर्जन लुधियाना डॉ. रमनदीप कौर ने कहा है कि डेंगू से बचाव के लिए बरसात के मौसम में जिला स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सक्रिय है। यदि आम जनता का सहयोग बना रहा, तो लुधियाना को डेंगू...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

समराला, 4 जुलाई (निस)सिविल सर्जन लुधियाना डॉ. रमनदीप कौर ने कहा है कि डेंगू से बचाव के लिए बरसात के मौसम में जिला स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सक्रिय है। यदि आम जनता का सहयोग बना रहा, तो लुधियाना को डेंगू मुक्त बनाना संभव है।

उन्होंने बताया कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार घर-घर जाकर जागरूकता अभियान चला रही हैं। ग्रामीण स्वास्थ्य और सफाई समितियों के माध्यम से गांवों में साफ-सफाई, जलभराव रोकने और मच्छरजनित बीमारियों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

Advertisement

शहरी निवासियों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि “हर शुक्रवार, डेंगू पर वार” के तहत कूलर, ड्रम, फ्रिज की ट्रे, टायर व गमलों का पानी साफ करें। मच्छरों से बचने के लिए पूरी आस्तीन वाले कपड़े, मच्छरदानी व प्रतिरक्षा क्रीम का उपयोग करें।

तेज बुखार, सिरदर्द, जोड़ों में दर्द जैसे लक्षण होने पर तुरंत सरकारी अस्पताल में जाएं। जिले के सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों व आम आदमी क्लीनिकों में डेंगू की जांच और इलाज निःशुल्क उपलब्ध है।

Advertisement
×