लुधियाना पश्चिम उपचुनाव आज आयेगा नतीजा
लुधियाना, 22 जून (एजेंसी)
लुधियाना पश्चिम विधानसभा उपचुनाव के लिए मतों की गिनती सोमवार को होगी। पंजाब के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के नेता भगवंत मान ने इस चुनावी मुकाबले को ‘विनम्रता’ और ‘अहंकार’ के बीच की लड़ाई बताया है। विधानसभा के लिये 19 जून को उपचुनाव हुआ था। इसे सत्तारूढ़ आप के लिए अग्निपरीक्षा माना जा रहा है क्योंकि वह पंजाब में अपनी पकड़ बनाये रखना चाहती है, जबकि कांग्रेस इस शहरी निर्वाचन क्षेत्र में अपनी पकड़ फिर से हासिल करना चाहती है। कांग्रेस इस सीट से छह बार विजयी रही है। आम आदमी पार्टी (आप) ने इस उपचुनाव में संजीव अरोड़ा (61) को मैदान में उतारा है। विपक्षी दल कांग्रेस ने पूर्व मंत्री और पंजाब कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष भारत भूषण आशु (51) पर दांव लगाया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पार्टी की पंजाब इकाई की कोर कमेटी के सदस्य वरिष्ठ नेता जीवन गुप्ता को मैदान में उतारा है।