Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

लुधियाना नगर निगम को लिया आड़े हाथ

पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष और पंजाब लार्ज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बोर्ड के पूर्व चेयरमैन पवन दीवान ने लुधियाना में बारिश के मौसम में सड़कों के बार-बार धंसने की घटनाओं को लेकर एक बार फिर नगर निगम की आलोचना की है।...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष और पंजाब लार्ज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बोर्ड के पूर्व चेयरमैन पवन दीवान ने लुधियाना में बारिश के मौसम में सड़कों के बार-बार धंसने की घटनाओं को लेकर एक बार फिर नगर निगम की आलोचना की है। यहां एक बयान में दीवान ने कहा कि सड़कों के निर्माण और सीवरेज लाइन बिछाने पर करोड़ों खर्च करने के बावजूद, सही वाटर प्रूफिंग और काम के बाद गुणवत्ता निरीक्षण के अभाव ने सार्वजनिक बुनियादी ढांचे को मौत के जाल में बदल दिया है। स्थिति यह है कि शहर के विभिन्न हिस्सों में सीवरेज या पाइपलाइन के काम के कुछ ही दिनों के भीतर सड़कें या तो जलमग्न हो जाती हैं या उनमें बड़े-बड़े गड्ढे हो जाते हैं। यह खतरनाक पैटर्न अमल और निगरानी में गहरी जड़ें जमाए भ्रष्टाचार और उदासीनता की ओर इशारा करता है। उन्होंने कहा कि करदाताओं का पैसा खर्च करने के बावजूद, नगर निगम गुणवत्ता मानकों के आधार पर काम नहीं कर रहा है।

Advertisement
Advertisement
×