केजरीवाल के दौरे के बाद लुधियाना जिलाधीश का तबादला
लुधियाना, 19 मार्च ( निस ) हिमांशु जैन लुधियाना के नये जिलाधीश होंगे। 2017 बैच के प्रशासनिक अधिकारी हिमांशु जैन आजकल रूपनगर जिला के डीसी हैं। दिल्ली के मूल निवासी जैन की गत वर्ष 14 सितम्बर को ही रूपनगर के...
Advertisement
लुधियाना, 19 मार्च ( निस )
हिमांशु जैन लुधियाना के नये जिलाधीश होंगे। 2017 बैच के प्रशासनिक अधिकारी हिमांशु जैन आजकल रूपनगर जिला के डीसी हैं। दिल्ली के मूल निवासी जैन की गत वर्ष 14 सितम्बर को ही रूपनगर के रूप में जिलाधीश के रूप में नियुक्ति हुई थी । 2017 के प्रशासनिक परीक्षा में सफल प्रत्याशियों में पहले चार में थे। उनकी नियुक्ति की घोषणा आज ही की गई है । आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द केजरीवाल के दो दिन के लुधियाना प्रवास के बाद यकायक वर्तमान डीसी को बदलकर जैन को उस पद पर तैनात करने को लोग राजनीति नियुक्ति मान रहे हैं । उल्लेखनीय है कि लुधियाना ( पश्चिम) विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत गोगी की आकस्मिक मृत्यु हो जाने के बाद यहां निकट भविष्य में उप चुनाव होने जा रहा है।
Advertisement
Advertisement
