लुधियाना के आर्किटेक्ट संजय गोयल को मिला आईसीआई अवार्ड
लुधियाना, 21 सितंबर (निस) शहर के प्रमुख आर्किटेक्ट संजय गोयल को ननकाना साहिब पब्लिक स्कूल, गिल रोड, लुधियाना की बेहतरीन कंक्रीट स्ट्रक्चर बिल्डिंग डिजाइन करने के लिए इंडियन कंक्रीट इंस्टीट्यूट (आईसीआई) के चंडीगढ़ सेंटर द्वारा एजुकेशन कैटेगरी में अवार्ड प्रदान...
Advertisement
लुधियाना, 21 सितंबर (निस)
शहर के प्रमुख आर्किटेक्ट संजय गोयल को ननकाना साहिब पब्लिक स्कूल, गिल रोड, लुधियाना की बेहतरीन कंक्रीट स्ट्रक्चर बिल्डिंग डिजाइन करने के लिए इंडियन कंक्रीट इंस्टीट्यूट (आईसीआई) के चंडीगढ़ सेंटर द्वारा एजुकेशन कैटेगरी में अवार्ड प्रदान किया गया है। गोयल लुधियाना के डिजाइनेक्स आर्किटेक्ट्स के चीफ आर्किटेक्ट हैं। अवार्ड प्राप्त करने पर उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार जीतना उनकी पूरी टीम के समर्पण और रचनात्मकता का प्रमाण है। आर्किटेक्चर का मतलब सिर्फ़ इमारतों को डिजाइन करना नहीं है; यह ऐसे स्थान बनाने के बारे में है जो समुदायों को प्रेरित और उत्थान करते हैं।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×