Ludhiana AAP Booth Campaign आप की रणनीति: हर बूथ तक पहुंचेगी पार्टी की आवाज
'आपका गांव, आपका ग्रुप - हर बूथ तक आपकी आवाज' अभियान के तहत आम आदमी पार्टी लुधियाना शहरी की ओर से सर्किट हाउस में एक विशेष बैठक आयोजित की गई। इसका नेतृत्व जिला शहरी प्रधान जतिंदर खंगूडा ने किया। बैठक में वार्ड से लेकर बूथ स्तर तक पार्टी की सांगठनिक संरचना को मजबूत करने की योजना पर विस्तार से चर्चा हुई।
खंगूडा ने कहा कि पार्टी अब हर मोहल्ले और हर मतदाता से सीधा संवाद स्थापित करना चाहती है। इसके लिए बूथ स्तरीय टीमों का गठन, प्रभारियों की नियुक्ति और जमीनी चुनावी तैयारी को प्राथमिकता दी जाएगी। जल्द ही हर वार्ड में जनसंपर्क अभियानों और कार्यकर्ता रैलियों की शुरुआत होगी।
बैठक में डॉ. तेजपाल गिल, विजय बेक्टर, रमनदीप संधू ग्रेवाल, प्रिंस जौहर, दशमेश सिंह, पुनीत साहनी, शरणपाल सिंह, नवदीप नवी, हरनेक सिंह सेखो, अमरजीत सिंह, मंजीत सिंह हरमन, करमजीत सिंह डल्ला और गुरविंदर सिंह तूर सहित कई प्रमुख कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।