मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

लोक संघर्ष कमेटी ने उठाया समराला के सीवरेज रिसाव का मुद्दा

समराला, 21 जनवरी (निस) शहर की गलियों और मोहल्लों में कई स्थानों पर सीवरेज लाइनों से हो रहा रिसाव शहरवासियों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। जहां-जहां सीवरेज लीक होता है, उन गलियों और मोहल्लों में बदबू के...
लोक संघर्ष कमेटी समराला का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को ई.ओ. समराला से मुलाकात के बाद।-निस
Advertisement

समराला, 21 जनवरी (निस)

शहर की गलियों और मोहल्लों में कई स्थानों पर सीवरेज लाइनों से हो रहा रिसाव शहरवासियों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। जहां-जहां सीवरेज लीक होता है, उन गलियों और मोहल्लों में बदबू के कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है। आज लोक संघर्ष कमेटी समराला के कन्वीनर सिकंदर सिंह और सह-कन्वीनर कुलवंत सिंह ‘तरक’ के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने ई.ओ. समराला से मुलाकात की। नेताओं ने बताया कि शहर में गंदे पानी की निकासी की स्थिति बहुत खराब है। कमेटी ने लंबे समय से सीवरेज चालू करने और गंदे पानी की निकासी को लेकर संबंधित अधिकारियों और सरकार का ध्यान आकर्षित किया है लेकिन विभिन्न अवसरों पर राजनीतिक पार्टियों की सरकारों और अधिकारियों ने इन समस्याओं पर विशेष ध्यान नहीं दिया।

Advertisement

इसके परिणामस्वरूप शहर में गंभीर बीमारियां फैलने का खतरा बना रहता है। शहर की सड़कों, विशेषतः खन्ना रोड आदि पर सीवरेज के मैनहोल अकसर लीक होते रहते हैं, जिससे गंदा पानी सड़कों पर जमा हो जाता है और सड़कें टूट-फूट जाती हैं। इसी तरह रेलवे स्टेशन रोड पर भी आमतौर पर पानी जमा रहता है, जिससे लोगों के गुजरने और वाहनों के आवागमन में भारी समस्या

आती है।

शहर में गलियों और नालियों की सफाई का भी कोई पुख्ता प्रबंध नहीं है। बहलोलपुर रोड पर एक गली (जरनैल सिंह वाली) का एस्टीमेट पहले ही पास हो चुका है, लेकिन अब तक इसे अमल में नहीं लाया गया। नेताओं ने बताया कि शहर में पानी की टंकी के पास स्थित कार्यालय में चल रही लाइब्रेरी भी कई महीनों से बंद है।

नेताओं ने पंजाब सरकार और संबंधित अधिकारियों से जोरदार मांग की कि शहर में विकास कार्य, सीवरेज चालू करना, नए कनेक्शन देना, गंदे पानी की निकासी और सफाई जैसी समस्याओं का तुरंत समाधान किया जाए। इस संबंध में ई.ओ. ने मांगपत्र लेते हुए इन समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया। प्रतिनिधिमंडल में गुरबख्शीश सिंह, भूपिंदरपाल सिंह और नरिंदर सिंह आदि शामिल रहे।

Advertisement
Show comments