मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

84 लाभार्थियों को 75.67 लाख रुपये के ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने पंजाब अनुसूचित जाति भूमि विकास एवं वित्त निगम के ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित करने के लिए तलवंडी साबो और मौड़ विधानसभा क्षेत्रों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया। इन...
विधायक तलवंडी साबो प्रो. बलजिंदर कौर ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित करते हुए।
Advertisement

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने पंजाब अनुसूचित जाति भूमि विकास एवं वित्त निगम के ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित करने के लिए तलवंडी साबो और मौड़ विधानसभा क्षेत्रों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया। इन कार्यक्रमों के दौरान 84 लाभार्थियों को 75.67 लाख रुपये के ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित किए गए। तलवंडी साबो विधानसभा क्षेत्र से संबंधित आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधायक एवं मुख्य सचेतक प्रो. बलजिंदर कौर ने 29 लाभार्थियों को 42.22 लाख रुपये के ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित किए। इसी प्रकार, मौड़ विधानसभा क्षेत्र के 55 लाभार्थियों को विधायक सुखवीर सिंह मैसरखाना द्वारा 33.45 लाख रुपये के ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर विधायक एवं मुख्य सचेतक प्रो. बलजिंदर कौर ने कर्ज माफी लाभार्थियों को बधाई दी और उन्हें पंजाब सरकार द्वारा की जा रही विशेष पहलों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा अनुसूचित जाति भूमि विकास एवं वित्त निगम से 31 मार्च, 2020 से पहले अनुसूचित जाति समुदाय और दिव्यांग व्यक्तियों द्वारा लिए गए कर्ज माफ कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत राज्य भर में 4727 कर्जदारों के कुल 67.84 करोड़ रुपये के कर्ज माफ किए गए हैं। मौड़ विधायक सुखवीर सिंह माइसरखाना ने कहा कि राज्य सरकार जनहित और समाज के पिछड़े वर्गों के हितों के लिए काम कर रही है।

Advertisement
Advertisement
Show comments